What is Affiliate Marketing ? ( एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं ? )
Affiliate Marketing एक Broker Platform हैं , जैसा की एक Example दे कर समझते हैं , प्रोपर्टी डीलर , Insurance Broker , LIC Broker इन लोगों की अपनी प्रोपर्टी नहीं होती हैं किसी और की प्रोपर्टी होती हैं वे लोग सेल करते हैं या सेल कराते हैं तो वे कंपनी और कस्टमर के बीच परी होती हैं वाही रीअली Affiliate Marketing कहाँ जाता हैं ? ये तो हुआ Offline , कुछ ऐसा ही Concept हैं Online की जैसे की सबसे बड़ा Example हैं Amazon.com की , इनके पास लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा Products हैं , वे बोलते हैं की हमारे पास लाखों में Products हैं आप Promotes कीजिये या सेल कीजिये ,
Amazon Company से अगर आपके पास किसी भी प्रकार के Social Media Website या Platform हैं यहाँ से आप कोई भी Products सेल या Buy कराते , तो उस products पर आपको Comision मिलता हैं जो 1% से 10 % तक होता हैं डिपेंड करता हैं की वो products किस प्रकार के हैं , बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग अब इंडिया में आ चुका हैं जैसे Make My Tripe , Paytm , और बहुत सारे ऑनलाइन selling Apps आ चुका हैं , यहाँ से भी Affiliate Joining कर सकते हैं
Scope of Affiliate Marketing !!
जैसे - जैसे दुनिया में Internet की User की जनसंख्या बढ़ता जा रहा हैं वैसे - वैसे Affiliate Marketing का Scope काफिर तेजी से पढ़ता जा रहा हैं , कभी भी इसका स्कोप ख़त्म ना हुआ हैं नहीं होगा . ऐसा नहीं हैं की केवल वेबसाइट या YouTube से ही किया जा सकता हैं ऐसे बहुत सारे Social Media Apps हैं जिसके थ्रू एफिलिएट मार्केटिंग किया जा सकता हैं
Examples:
- ) Email Marketing के थ्रू Affiliate Marketing किया जा सकता हैं .
- ) Paid Ads Marketing के थ्रू Affiliate marketing किया जा सकता हैं .
- ) Flipkart Affiliate Program Join करके
- ) Amazon Affiliate Program Join करके
- ) Alibaba.com Affiliate Program Join करके etc...
आज के दुनिया में Compatition ज्यादा हैं तो प्लेटफार्म भी ज्यादा हैं .
How to Start Affiliate Marketing ?
अगर आप Affiliate Marketing Start करना चाहते हैं तो हम आपको कहेगें आप अपने Blog के Through स्टार्ट कीजिए , क्योकि वेबसाइट में बहुत सारे Option होती हैं इससे Affiliate करना भी बहुत आसन होती हैं.
Without Investment के Affiliate Marketing कैसे करें ?
बिना इन्वेस्टमेंट के एफिलिएट करना चाहते हैं तो थोड़ा दिफिक्त तो हैं लेकिन किया जा सकता हैं और लोग कर भी रहे हैं एफिलिएट के लिए सबसे अच्चा Blogging प्लेटफार्म हैं यहाँ आप को इस बिज़नेस के लिए केवल Domain और Hosting की जरूरत परती हैं मात्र 3000 से स्टार्ट किया जा सकता हैं लेकिन फ्री में यही करना थोड़ा मुसकिल हैं कुछ लोग कर भी रहे हैं.
Decide The Niche ( Niche Decide कैसे करें ? )
Niche Decide करने के लिए आपको केवल दो चीज का ध्यान रखना परता हैं वो हैं पहला Knowledge और दूसरा Expriance ये जरुरी नहीं हैं की आपके पास जो पुराना Knowledge और Expriance से स्टार्ट किया जा सकता हैं नया भी विस्तार से किसी भी Topic पर ज्ञान ले कर स्टार्ट किया जा सकता हैं .
How To Generate Affiliate Link ?
सबसे पहले अपने Niche को देखते हुए Ads लगाये और किसी Products का Promote करें आपको जितने भी एफिलिएट मार्केटिंग वाला Apps हैं लगभग सभी पर Affiliate Program Join करके Affiliate Link Generate वाला लिंक मिल जायेगा . जैसे Amazon or Affiliate Program Join कर सकते हैं आपको Product Search के बगल में Affiliate Link मिल जायेगा.
Nice article bhai
ReplyDelete