घर बैठे कौन सा बिज़नेस करें ? ( Home Business Ideas In Hindi ? )
घर बैठे बहुत से बिज़नेस हैं जो आप असानी से कर सकते हैं, जैसे: आज के दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस हैं
- Blogging: यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमे आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर उस पर Article लिखकर Google Adsense से लाखों रूपया कमाया जा सकता हैं और लोग कमा भी रहे हैं.
- घर बैठे ऑनलाइन विक्रेता बनकर कमाई: जी हाँ आज के दुनिया इन्टरनेट के दुनिया हैं आज हर कोई व्यक्ति अपना समय ( Time ) को बचाना चाहता हैं और वर्तमान में लगभग सभी लोगों को ऑनलाइन Shopping करना काफ़िर पसंद आ रही हैं, लेकिन ऑनलाइन सेलिंग के लिए GSTIN होना बहुत जरुरी हैं.
- Affiliate Marketing से: घर बैठे बिज़नेस Affiliate Marketing भी बहुत ज्यादा प्रचलित में आ गया हैं वैसे में ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत फायदे में रहेगा, इसमें products किसी और की रहता हैं केवल आपको promote करना परता हैं किसी भी सोशल मीडिया apps के Through.
कम पैसे में कौन-कौन सा बिज़नेस किया जा सकता हैं ? ( Low investment Business Ideas In Hindi ? )
कम पैसे में हर कोई व्यक्ति अपना बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं वैसे में बड़े बिजनेसमैन की कहावत हैं: हर कोई बड़ा बिज़नेस छोटे लेवल से ही स्टार्ट किया जाता हैं
जैसा की आपको हमने ऊपर Online Business Ideas के बारे में बताया हूँ अब Offline Business Ideas के बारे में बात करेंगे.
- प्रोपर्टी डीलिंग: यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमें प्रोपर्टी किसी और की होती हैं केवल आपको सेल या पर्चेस करना परता हैं और आपको एक अच्छी खासी कमिसन मिल जाता हैं इस बिज़नेस के लिए आपको सिकी डिग्री की आवश्यकता नहीं परटा हैं केवल थोरी बहुत जान पहचान की जरूरत परती हैं.
- चाय स्टाल: किसी भी गाँव या चौराहे पर चाय स्टाल खोल कर अच्छी खासी पैसा बनाया जा सकता हैं.
- Tuition Center: कम पैसों में आप एक ट्यूशन खोल कर बच्चों को पढ़ा कर अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं.
सबसे अच्छ बिज़नेस क्या हैं ? ( Best Business Ideas in Hindi ? )
सबसे अच्छा बिज़नेस के लिए आपको अपने अन्दर की रुची को देखना परेंगा, की आप किस लायक इस धरती पर आये हैं इन तीनों को अपने अन्दर देखीए क्षमता , रुची और योग्यता हैं तो आप वे बिज़नेस कर सकते हैं जैसे आपको बच्चों को पढाने का शैक हैं तो आप के लिए ये ही सबसे बेस्ट हो सकता हैं.
दश हजार रुपया में कौन सा बिज़नेस किया जा सकता हैं ?
दश हजार के अंदर में स्टार्ट करने वाले वैसे बहुत सारे Business Ideas हैं जिन्हें आप छोटे लेवल पर स्टार्ट किया जा सकता हैं जैसे: नाश्ते की दूकान चाय की दूकान पकड़ा सिलाई व्यापार , सब्जी की दूकान etc...
गाँव में कौन सा बिज़नेस स्टार्ट करें ? ( Village Business Ideas In Hindi ? )
गाँव में कौन सा बिज़नेस करे ताकि ज्यादा मुनाफा हो
अधिकांशत: आपने देखा होगा गाँव में रहने वाले लोग अपना बिज़नेस करत हैं वैसे लोग ज्यादा खुश दिखाई देते हैं और अधिकांश लोग दुकानदार से मिल जुल कर रहते हैं Guys: अगर आप भी गाँव के समाज से मिलजुल कर रहना चाहते हैं , तो निचे दिए गए किसी भी बिज़नेस को कर सकते हैं: जैसे -
- किराना की दूकान
- फोटोग्राफी की बिज़नेस
- अनाज खरीद विक्री की बिज़नेस
- सजावत का काम
- ट्यूशन पढ़ाने का व्यसाय
- पापड़ बनाने का बिज़नेस
- आइसक्रीम का बिज़नेस
- साईकिल रिपेरिंग का बिज़नेस
- मोटरसाईकिल रिपेरिंग का बिज़नेस
- फूलों का खेती
- सब्जियों की खेती
- केले की खेती का बिज़नेस
- आता चक्की की बिज़नेस
- पान का बिज़नेस
- मछली का बिज़नेस
- कपड़ा की दुकान etc....
सबसे सरल बिज़नेस कौन सा हैं ? ( Simple Business Ideas In Hindi ? )
सबसे सरल Manufacturer ( बिज़नेस ) सबसे छोटा बिज़नेस आइडियाज का लिस्ट निचे दिए गए हैं
- छोटा बिज़नेस
- राखी बनाने का बिज़नेस
- लिफाफा बनाने का बिज़नेस
- मोमबत्ती का बिज़नेस
- आचार बन्ने का बिज़नेस
- गोलगप्पा का बिज़नेस
- अगरबत्ती का बिज़नेस
- पापड़ बनाने का बिज़नेस
- आइसक्रीम का बिज़नेस
- आइसक्रीम के कोण बनाने का बिज़नेस
- डिसपोजल प्लेट और कप बनाने का बिज़नेस
- साबुन बनाने का बिज़नेस
- स्मार्टफोन के लिए टेम्पलेट ग्लास का बिज़नेस
- लिफाफा का बिज़नेस
- पेपर बैग्स का बिज़नेस etc....
ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करते हैं? ( Online Business Ideas In Hindi ? )
- Meeso Apps
- Ebay
- Paytam
- Offerup
- Facebook Marketplace
- Nextdoor for Local Sale
- Alibaba.com
- Amazon.com
- Flipkart
- Phone pay
- Make my Tripe etc....
इन सभी पर अपनी प्रोडक्ट को सेल करने के लिए एक Email Account और smart phone या Laptop की जरुरी परता हैं ( Salling कैसे करें? ) आपको इनके apps या Website पर seller अकाउंट बनाना परता हैं और अपने प्रोडक्ट की Price के साथ Photo को Upload करना परता हैं लेकिन आपको इन सभी कामों के लिए GSTIN होना बहुत ही जरुरी होता हैं
अगर आपको seller Account बनाने में किसी प्रकार की समस्या आता हैं , तो मुझसे आप Help ले सकते हैं.
पार्ट टाइम बिज़नेस क्या हैं ? ( Part Time Business Ideas In Hindi ? )
आज कल स्टूडेंट्स लोग पार्ट टाइम बिज़नेस की खोज बहुत ज्यादा कर रहे हैं , इसी पोस्ट में पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज ले कर आया हूँ
- बच्चों को पढ़ाना एक पार्ट टाइम काम का बहुत अच्छा उदाहरण हैं
- अखबार बेचना भी पार्ट टाइम बिज़नेस का एक अच्छा उदाहरण हैं
- मोबाइल रिचार्ज इससे भी अच्छी खासी पैसा कमाया जा सकता हैं
- मिनरल वाटर सप्लाई: इस बिज़नेस के भी आप अच्छी पैसा बना सकते हैं , ये बिज़नेस आइडियाज भी पार्ट टाइम करना अच्छा हो सकता हैं .
- योग और डांस प्रशिक्षक: इससे भी आप सुबह और शाम के समय को 2 से 3 घंटा योगब और डांस सिखा कर भी अच्छी खासी पैसा बना सकते हैं
- You Tube: आज कल युवा लोग you tube को ज्यादा पसंद कर रहे हैं ऐसे में you Tube पर विडियो बना बहुत अच्छा बिकल्प हो सकता हैं
- डिलीवरी बॉय
- तुलेट सर्विस देना
- पीजी का काम
- सोशल मीडिया एक्सपोर्ट
- ब्लॉग्गिंग करना ( Article लिखना ) etc.....
Tag: