Cosmetic Shop Business kaise shuru karen ( कॉस्मेटिक शॉप का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? )
जी हाँ दोस्तों आज के पोस्ट में हम जानने वाले हैं पूरी जानकारी कॉस्मेटिक का बिज़नेस कैसे शुरू करें
सबसे पहले एक अच्छी खासी कॉस्मेटिक की शॉप खोलने के लिए आपको GSTIN की रजिस्ट्रेशन करनी परती हैं जो आप ऑनलाइन आप खुद भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं जिसके लिए केवल आधार कार्ड जरुरी परती हैं और बैंक के पास बुक या चेक बुक की जरुरी परती हैं आपको GSTIN नंबर बहुत आसानी से मिल जाती हैं
कॉस्मेटिक का शॉप कहाँ खोलना चाहिए
जी आपको कॉस्मेटिक का शॉप मेन मार्किट में खोलना ही चाहिए , सबसे अच्छा होगा की आप आप किसी कॉलोनी के पास कॉस्मेटिक का शॉप खोल सकते हैं अगर आप गाँव में हिन् तो वैसे जगह पर शॉप खोले जहां महिला लोग पहुँच सके , ऐसे जगह पर महिला लोग पहुच सकती हैं
जितना ज्यादा आपको इस बिज़नेस में फ्रेंडशिप होगा उतना ही आपका शॉप चलेगा
कॉस्मेटिक का दुकान कितने रुपया से स्टार्ट किया जा सकता हैं ?
इस बिज़नेस को करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की आपके एरिया में कौन कौन सा कॉस्मेटिक का प्रोडक्ट ज्यादा चलता हैं इसकी भी जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता हैं
अगर आपके पास पहले से एक छोटा सा सेटअप हैं तो आप इस बिज़नेस को 20 हजार से 30 हजार रुपया से स्टार्ट कर सकते हैं जैसे जैसे आपका income आना शुरू हो जाये वैसे आप पूंजी लगा कर एक बड़ा सा बिज़नेस बना सकते हैं
कॉस्मेटिक का कोई भी समान अपने एरिया के अनुसार ही सेल होते हैं
कॉस्मेटिक का सामान कहाँ से खरीदना चाहिए
जो लोग कॉस्मेटिक का शॉप खोलना चाहते हैं उनके मन में ये सवाल तो जरुर आता हैं की कॉस्मेटिक का समान wholesaler से ख़रीदे की Distributer से ले या Direct manufacturer से ले
जब आप इस प्रकार के बिज़नेस स्टार्ट करते हैं तो आपके पास आईडिया नहीं आता हैं की Manufacturer वाले से direct products कैसे मगाए , वैसे में आपको सबसे पहले होलसेल वाले से ही जुरना परता हैं और दिस्त्रिबुटर से जुरना परता हैं जब आपको सारे प्रोडक्ट का नाम और manufacturer वाले का address पता हो जाता हैं तब आप कम रेट में कॉस्मेटिक का समान manufacturer वाले से खरीद सकते हैं
होलसेल में माल कहाँ से खरीदें ?
अगर आपको कॉस्मेटिक जो माल ज्यादा बिकता हैं वैसे माल लेने के लिए आप सदर बाज़ार रुई मंडी से होलसेल में माल खरीद सकते हैं
अगर आपको दूकान का पता और दुकान का विडियो के द्वारा सारे प्रोडक्ट देखना चाहते हैं तो आप हमारे निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं
मैसम के अनुसार कौन सा समान ख़रीदे ?
जी हैं कॉस्मेटिक के कुछ ऐसे समान होते हैं जो मैसम के अनुसार विकता रहता हैं इसके बारे में भी जानकारी होना बहुत ही जरुरी हो गया हैं
जैसे क्रिम हो गया मैसम के अनुसार सेल होता हैं
आपको ये पोस्ट कैसा लगा मुझे बताइए फिर मिलते हैं एक और न्यू पोस्ट में
Watch More Video Link Here :-