कम पैसे में ज्यादा कमाई कैसे करें ? || कौन सा बिज़नेस करें ?

कम पैसे में जयादा कमाई कैसे करे ? कौन सा बिज़नेस करें ?

क्या आप- वास्तव में कम पैसे से ज्यादा मुनाफ़ा कमाना चाहते तो आपको वैसे बिज़नेस के बारे में पाता लगाना चाहिए जो सबसे ज्यादा सेल होता हो या आप कर सकें , या आपको वैसे products का चुनाव करना चाहिए जिसे आप products को सेल करके भी ज्यादा मुनाफा कमा सके

जैसे साड़ियाँ का बिज़नेस करना इस तरह के बिज़नेस में , अगर एक या दो भी महँगी साड़ियाँ बिक जाये तो आपको एक ही साड़ी से आपका रोज ( 1000 - 2000 )  निकल जाता हैं 

ऐसे बिज़नेस में ज्यादा फायदा रहेगा |

इस तरह के बिज़नेस में आपको ज्यादा सेल करना परता हैं जैसे _ सब्जियाँ की बिज़नेस जितना ज्यादा सेल होगा होतना ही ज्यादा मुनाफा होगा .

कौन से बिज़नेस में सबसे ज्यादा पैसा हैं ?

आज के दुनिया में प्रतेक काम में लोगों ने अपना नाम और पैसा दोनों  कामा चुकें हैं जैसे केवल चाय और अचार के बिज़नेस से भी लोगों ने लाखों रुपया कमाई कर चुकें और अपना नाम रौशन कर चुके हैं  और लोगों के लिए मोटिवेशन बन चुके हैं

 जैसे क्रिशना यादव नाम के एक महिला ने 500 रुपया बिज़नेस करके लाखों रुपया कमा चुकी हैं और इनकी 7 करोड़ रुपया का बिज़नेस बन चुका हैं , जैसे मुकेश अम्बानी जी के पिता जी पहले गाँव के मेले में भजिया बेचते थे  आज सबके सामने इनका नाम हैं 

इसलिए कहा जाता हैं की कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता हैं , आज कल सभी sucess व्यक्ति कहते हैं की , जब आप कोई काम स्टार्ट करते हैं "क्या कहेंगें लोग" ये शब्द सभी लोग बोलते हैं 

जिस बिज़नेस के बारे में आप कल सोच रहे थे उसे छोर दीजिये  अगर आपको आज जिस बिज़नेस के बारे में सोच रहे हैं  उससे अच्छा हैं तो आपको इस बिज़नेस को करना चाहिए 

अब आपने जिस बिज़नेस के बारे में आपने सोचा हैं उस बिज़नेस से लाखों करोड़ों रुपया इनकम कैसे करें सोचते रहिए और न्यू  आइडियाज  और सिखाते रहिए बड़ें लोगों से आइडियाज लेते रहना चाहिए 

और अपनी राय मुझे बताए फिर मिलते हैं एक और न्यू पोस्ट में ||

Writer : Vinod Shukla.

Shukla Vlog

This is Vinod kumar but sirname shukla from Bihar India. any ideas & informations you can contact me .Thanks for Visit this site. Again Visit Welcome you.

Post a Comment

Previous Post Next Post